आज २३ जुलाई वह दिन है, जिस दिन भारत माता के दो महान सपूत जन्मे। इन शहीदों ने अपने लहू का हर कतरा देश की आजादी की लडाई में बहा दिया। फलस्वरूप १५ अगस्त १९४७ को देश आजाद हो गया। हम उन अमर शहीदों को श्रद्धा नमन् करते हैं। लोकमान्य बाल गंगाधर ने देश को एकजुट होकर उत्सवों के माध्यम से सहेजा। चंद्र शेखर आजाद ने दुश्मन की गोली से न मरने की अपनी कसम को निभाया।
Tuesday, July 22, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment