
आज मित्रता दिवस है। सभी को शुभकामनाए। दोस्ती वह सम्बन्ध है जो हर रिश्ते से बढ़कर है। इसे निभाना दोनों दोस्तों की आपसी समझ पर निर्भर है। सच्ची दोस्ती वाही है जो बिना किसी प्रतिफल की आशा से की जाती है। दोस्ती में एक दूसरे की भावनाओं को समझकर व्यवहार किया जाता है। दोस्त का दर्द बिना कहे ही जो समझ ले वाही सच्चा दोस्त है। यदि किसी शंका वश मनमुटाव पैदा हो जाए तो उसे तत्काल ही दूर कर लेना चाहिए। पहले आप- पहले आप के चक्कर में नही पढ़ना चाहिए।
2 comments:
आप सही कहती हैं. मित्रता दिवस पर आप को मेरी शुभकामनाएं. दोस्ती की कुछ तस्वीरें देखने आइये मेरे ब्लाग पर - http://meri-tasviir.blogspot.comy
दीदी आप को भी मित्रता दिवस मुबारक हो!!
Vineet Kumar
Post a Comment