Monday, January 5, 2009
आने वाली परीक्षा की तैयारी
परीक्षा का नाम सुनते ही हम घबरा से जाते हैं। सच है, परीक्षा शब्द ही कुछ अजीब है। किसी कक्षा की परीक्षा हो या विशेष विषय से सम्बंधित प्रवेश परीक्षा, डर तो लगता है। लेकिन यदि पूर्व से व्यवस्थित तौर-तरीके से पढाई की जाए तो हर परीक्षा को आसान बनाया जा सकता है। सबसे पहली बात है-समय का बंटवारा! समय को इस हिसाब से बँटे की आपके घर, स्कूल या कोलेज, कोचिंग सभी जगह आने-जाने के आलावा आप कितना समय अध्ययन में लगाते हैं। मतलब की आपने जो पढ़ाई एक दिन में की है, उससे आपको कितना ज्ञान मिला। केवल यहाँ से वहां भागते रहना ही पढ़ाई नहीं है। अपने सिलेबस को पढ़े, किताबें एकत्रित करें,फ़िर पढ़ाई आरम्भ करें। घबराने से बँटे कम भी बिगड़ जाते हैं। स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई में तो सिलेबस के आलावा समय सीमा का भी ध्यान रखें। पूरी तैयारी से परीक्षा में जाए। सफलता अवश्य मिलेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
सच कहा आपने !!
प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें
सही बात समझायी आपने
---
चाँद, बादल और शाम
http://prajapativinay.blogspot.com
Post a Comment