Wednesday, October 1, 2008

भारत के बापू और लाल दोनों को नमन




कल दो अक्टूबर है। भारत के इतिहास में दो अक्टूबर का दिन विशेष महत्त्व का है। इस दिन भारत की धरती पर ऐसे दो फूल खिले थे जिन्होंने पूरे देश को ऐसी खुशबू से महकाया की आज भी हम उसे महसूस कर रहे हैं। ऋणी है हम उनके द्वारा दिए गए आजाद भारत के। उन्ही के करा। आज हम खुली हवा में साँस ले रहें हैं।

2 comments:

Unknown said...

।शत-शत नमन । आप सही कह रही है जी।

Dr. Ashok Kumar Mishra said...

hamesha mahkegi in phoolon ki khushboo.

http://www.ashokvichar.blogspot.com