Wednesday, November 5, 2008

बाल दिवस पर बच्चों को लौटाएं - उनका बचपन


बच्चे मन के सच्चे , सरे जग की आंखों के तारे------ १४ नवम्बर को हर वर्ष हम चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाते हैं। इस वर्ष उनकी ११९ वी जयंती है। मैंने निश्चय किया है की मैं एक बच्चे को बाल-मजदूरी से मुक्त करूंगी। उसे शिक्षा दिलाने का प्रयास करुँगी। यह मेरा अपना विचार है। अगर आपके विचार भी कुछ ऐसे हों तो आप भी समाज को सुधरने के इस कार्य में शामिल हो जायेंगे।

4 comments:

मुंहफट said...

मैं भी लंबे समय से सोच रहा हूं. आप अपने प्रयास में सफल हों. वैसे भी अमीरों की भयानकता ने बच्चों की दुनिया अस्तव्यस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

MANVINDER BHIMBER said...

aap apne pryaas mai safal ho jaengi kyoki aapne sach liya hai

कुश said...

बहुत ही उत्तम विचार!...

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar said...

Ap bachchon ke bare men itana soach rahee han, yah bahut achchee bat ha.man bhee bachchon ke liye 30 salon se kam kar raha hoon.mere blog per apka swagat ha.shubhkamnaen.
Hemant Kumar